काकरी डूंगरी उपद्रव में हाईवे जाम,तोड़फोड़, आगजनी व लूटपाट के मामले में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार


डूंगरपुर। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को बिछीवाड़ा पुलिस ने काकरी डूंगरी मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि काकरी डूंगरी पर रीट भर्ती परीक्षा 2018 में रिक्त पदों पर 1167 सीटों पर नियुक्ति देने की मांग को लेकर काकरी डूंगरी पर धरना प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों के साथ मिलकर एनएच 08 रोड़ भुवाली में जाम करना व 24 सितम्बर से 26 सितम्बर 2020 तक हाईवे पर उत्पात मचाना तोड़फोड़ एवं लूटपाट की गई थी ।पुलिस ने फोटो ,वीडियो एव घटनास्थल की बीटीएस एवं पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों के पूछताछ के आधार पर चिंहित किया जाकर गिरफ्तारी की जा रही है। इस प्रकार गुरुवार को पुलिस की विशेष टीम ने अजय पुत्र दिलीप फलेजा उम्र 22 वर्ष निवासी रतनपुर थाना बिछीवाड़ा को गिरफ्तार किया । कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी रिजवान खान, सउनि लक्ष्मणलाल, हैड कानि गोविंदलाल,कानि लोकेंद्र सिंह, राजेश , सुनील मौजूद थे।