बस लूट के प्रयास में 5 बदमाश गिरफ्तार, 2 बाल अपचारी भी हिरासत में, पूछताछ में जुटी पुलिस

डूंगरपुर। जिले केदोवड़ा थाना पुलिस ने लूट की नीयत से बस रुकवाने के 5 और आरोपियों को गिरफ्तार कर, दो नाबालिगों को डिटेन किया है। इससे पहले पुलिस वारदात में शामिल एक ईको गाड़ी ड्राइवर को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बदमाशों से उठक बैठक लगवाई, जिस पर बदमाशों ने फिर से अपराध नहीं करने की बात कही। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। डूंगरपुर जिले के आसपुर पुलिस उपाधीक्षक हनुवंत सिंह भाटी ने बताया कि करण सिंह पुत्र दौलत सिंह डाबी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इसमें बताया की वह अन्नपूर्णा ट्रेवल्स का मैनेजर है। ट्रैवल्स मैनेजर पदमसिंह डाबी ने फोन कर उसे पुनाली घाटा पर बस पर हमले की वारदात बताई थी। बस ड्राइवर देवकुमार मीणा ने बताया कि उनकी एक बस प्रतिदिन डूंगरपुर से इंदौर जाती है। 7 अक्टूबर देर शाम बस डूंगरपुर से इंदौर जाने के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान डूंगरपुर आसपुर मार्ग पर पुनाली घाटा में फिल्मी स्टाइल में ईको सवार हथियार बंद बदमाशों ने बस को ओवर टेक करते हुए ईको गाड़ी को बस के आगे लगा दी और बस को रुकवा किया। बस को रोकते ही कार में सवार करीब सात से आठ युवक हाथों में लठ और तलवार लेकर नीचे उतरे। बदमाशों को देखकर बस ड्राइवर ने केबिन की लाइट चालू कर दी। लाइट चालू करते ही सवारियां चिल्लाने लगी और हल्ला सुनकर बदमाश भाग खड़े हुए। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए इको कार के नम्बर के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने ईको कार के ड्राइवर सोहनलाल उर्फ सोहन पुत्र शंकर परमार निवासी कांकरी को 9 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था। उसने अपने साथियों के नाम भी बताए है। जिस पर पुलिस उसके साथियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए कोलखंडा निवासी गोपाल परमार, कालू गामडा निवासी अंकित मीणा, अभिषेक मीणा, भाविन मीणा और पालमांडव निवासी संजय परमार को गिरफ्तार किया है। वहीं, 2 बाल अपचारियों को भी डिटेन किया है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।