21 फरवरी को होगा मिस्टर मिस और मिसेज का ऑडिशन


डूंगरपुर।नीलकंठ इवेंट द्वारा आयोजित मिस्टर मिस और मैसेज डूंगरपुर सीजन 2 का ऑडिशन 21 फरवरी को होगा। संजीव बारोट ने बताया कि सीजन2 के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पिछले 15-20 दिन से चल रही है। इसमे डूंगरपुर की काफी प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिसमें बांसवाड़ा परतापुर सागवाड़ा डूंगरपुर ज्यादा प्रतिभागी भाग लिया है। ऑडिशन की लास्ट तारीख 15 फरवरी तक ही रजिस्ट्रेशन रहेंगे
साथ ही इसमें टॉप 30 प्रतिभागियों को फाइनल में जगह दी जाएगी फाइनल राउंड मार्च में होगा जिसमें डूंगरपुर से एवं बाहर से काफी सितारों की आने के संकेत इस इवेंट से काफी लोगों को मंच मिलेगा। जैसे फोटोग्राफर ,फैशन डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट, साउंड ,कोरियोग्राफर, स्पॉन्सर एवं पार्टनर सभी अपने अपने बिजनेस को बढ़ावा देने एवं प्रमोशन करने हेतु इस इवेंट से जुड़ेंगे,
डूंगरपुर और बांसवाड़ा पूरे वागड़ क्षेत्र में काफी प्रतिभावान बच्चे बच्चियां हैं जिन को मंच देने का काम नीलकंठ इवेंट आगे भी करता रहेगा