एटीएम से धोखाधड़ी करने वाली गैंग का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा,एक अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त में


डूंगरपुर। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एटीएम से धोखाधड़ी करने वाली गैंग का किया खुलासा। थानाधिकारी दिलीपदान चारण ने बताया प्रार्थीया गीता पत्नी विनोद ननोमा मीणा निवासी खेराडाबरा थाना माही डेम जिला बांसवाड़ा ने 23 जनवरी को थाना में उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि 23 जनवरी को एटीएम से पैसे निकलने गयी तो किसी अज्ञात बदमाशों ने मेरा एटीम बदल दिया व कुछ देर बाद मेरे खाते से 5 हजार रुपये निकल लिए की रिपोर्ट धारा 420 में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू विशेष टीम गठित कर मुम्बई महाराष्ट्र भेजा गया। जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज एंव तकनीकी सहायता से अज्ञात अभियुक्तगण का पता कर प्रार्थीया गीता पत्नी विनोद ननोमा मीणा निवासी खेरडाबरा का एटीम अज्ञात बदमाशों द्वारा बदली कर खाते से 5 हजार रुपये निकलने के मामले में लिप्त अभियुक्त दिलशान पुत्र निजामुद्दीन खान निवासी नागपुर तिलौरी थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश हाल निवासी खेरानीरोड यादव नगर हरि मस्जिद के पास थाना साकीनाका मुम्बई महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में उपयुक्त होने वाली कार,मोबाइल एंव लेपटॉप जप्त किया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि अपने साथियों के साथ मिल कर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र,गुजरात एवं अन्य राज्यों में एटीएम की क्लोन व एटीएम की बदली कर एटीएम से रुपए निकलने की कई वारदाते करना बताया। अभियुक्त के अन्य साथियों की तलाश जारी है। इस दौरान पुलिस टीम थानाधिकारी दिलीपदान चारण, एसआईबंशीलाल,हैड कानि धर्मेद्र सिंह, कानि गोविंदसिंह, आशीष,जगदीश,मगनलाल,साइबर सेल कानि अभिषेक,अजितसिंह थे।