डूंगरपुर नगर परिषद चुनाव उपडेट


बीजेपी 27, कांग्रेस 6 निर्दलीय 7 सीट किया कब्जा
: पहली बार मैदान में उतरी बिटीपी को मिले 5 सीट
डूंगरपुर। नगर परिषद चुनाव को लेकर रविवार को हुई मतगणना के डूंगरपुर नगर परिषद में सातवी बार बीजेपी अपना बोर्ड बनाया।नगर परिषद चुनाव में पहली बार अपना भाग्य आजमाने उतरी बिटीपी ने 5 वार्डो जीत दर्ज की। वही कांग्रेस पार्टी इस बार भी 30 साल का सूखा खत्म नही कर पाई पिछले बोर्ड से इस बार 6 वार्ड ही जीत दर्ज कर पाई हैं।