अभिभाषक संस्थान कियोस्क फ़ोटो कॉपी ईमित्र का उद्घाटन

चित्तौड़गढ़। जिला अभिभाषक संस्थान चित्तौड़गढ़ में कियोस्क फ़ोटो कॉपी ईमित्र एनएसडी इंटरप्राइजेज का उद्घाटन आज 26 जनवरी को जिला एवं सत्र न्यायधीश महोदय अजय सिंह , पारिवारिक न्यायाधीश महोदय शिवकुमार शर्मा, नोडल अधिकारी सीजेएम न्यायाधीश महोदय कमल लोहिया अन्य न्यायाधीश व चित्तौड़गढ़ अभिभाषक संस्थान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सावन श्रीमाली, संस्थान के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष नीलेश भटनागर, सचिव बगदीराम धाकड़, सहसचिव प्रभुलाल चौधरी, पुस्तकालय प्रभारी रवि बात्रा ने मोलीबन्द खोलकर व फ़ोटो कॉपी मशीन का बटन दबाकर शुभारंभ किया। एनएसडी के प्रोपाइटर रविन्द्र पडीवाल व संचालनकर्ता विदेश जीनगर ने बताया कि इस कियोस्क का उद्देश्य पक्षकारो को न्याययिक प्रकिया में उपयोग में आने वाले समस्त दस्तावेज व फार्म के लिये भटकना नही पड़ेगा व उचित शुल्क पर पक्षकारों को सुविधा मुहैया कराना मुख्य उद्देश्य रहेगा। इस मौके पर मनोज गोयल, डॉ. मनीष शर्मा, यामिनी शेखावत, रिषि गोयल , इमरान शेख, गणेश मेघवाल, कुलदीप आदि उपस्थित थे।