डूंगरपुर नगर परिषद में सातवीं बार बनेगा भाजपा का बोर्ड: कटारिया


:प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया देर शाम पहुंचे निवर्तमान सभापति के के गुप्ता के निवास पर

डूंगरपुर। प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया सोमवार देर शाम निवर्तमान सभापति केके गुप्ता के निवास स्थान पहुंचे। जहां डूंगरपुर भाजपा पार्टी में गतिरोध को दूर कर पार्टी साथ चलने की बात कही ओर सातवीं बार डूंगरपुर नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड बनाने की बात कही। कटारिया ने कहा कि ड उन लोगों को आज भी याद करता हूं जब उस दौर में भाजपा पार्टी को कोई पहचानता नहीं था लेकिन ऐसे कार्यकर्ता जिन्होंने डूंगरपुर में भाजपा पार्टी का बीज बोकर उसे जिंदा रखा और अपने खून पसीने से खींच कर बनाया। जिसका फल आज हमें नरेंद्र मोदी जैसा ईमानदार प्रधानमंत्री मिला है।जिसकी बदौलत आज पूरे विश्व में भारत का परचम लहरा रहा है।कटारिया ने कार्यकर्ताओं को नगर परिषद चुनावों में भी एक साथ मिलकर सातवीं बार भाजपा का बोर्ड बनने की बात कही। उन्होंने कहा कि गुप्ता ने डूंगरपुर शहर को विश्व के मानचित्र पर ला कर रखा है आज पूर्व विश्व में इसकी चर्चाएं हो रही है। कटारिया ने शंकर सिंह सोलंकी को याद करते हुए कहा कि जब मैं मोटरसाइकिल से डूंगरपुर आता था उस दौरान मेरे पास सोने के लिए जगह नहीं थी ऐसे में शंकर सिंह जी सोलंकी ने अपनी वकालत के चेंबर में सोने की व्यवस्था करते थे उस दौरान उनकी टेबल पर ही मैं सोया करता था उस दौर में शंकर सिंह सोलंकी,वखेरचंद ओर दौलत सिंह सहयोग किया किस वजह से आज डूंगरपुर में पार्टी यहां तक पहुची है। कटारिया ने कहा कि भाजपा पार्टी में छोटे से छोटा कार्यकर्ता ऊंचे पदों पर पहुच रहे। इसलिए आज एक छोटी पार्टी बड़ी पार्टी बन गई ओर एक बड़ी पार्टी आज के समय मे छोटी हो गई है। जिसके पीछे उस पार्टी के बड़े नेताओं में अवगुणों के प्रवेश कर लिया जिसकी वजह से देश के विकास को विनाश की ओर डाल दिया हम लोगों ने संघर्ष करते हुए भी किसी नेता की चाकरी तक नहीं की। पिछले 50 से 60 सालों से पार्टी के कार्यकर्ता और इससे पहले भी संघ के लोगों ने अपनी जवानी को खाक में मिला कर इस भाजपा की विचारधारा को आगे रखा जिसके कारण इस देश की पहचान बनी है।