संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने दी कोरोना वैकसीन के लिए दी शुभकामनाएं

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

कोरोना वैक्सीन तखतपुर में 25 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है इससे पहले संसदीस सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र में आम लोगों की स्वस्थ्य रहने की कामना को लेकर के पूजा अर्चना किया गया वहीं श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि हम सभी अभी तक कोरोना के प्रकोप से अपने सुरक्षित बचाव के कारण बचे हुए है और आगे भी बचे रहेंगे परंतु अभी भी हम सभी को सजग रहने की आवश्यकता है। पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग फिर पुलिस और तीसरे चरण में शिक्षा विभाग के लोगों को टीका लगाया जाएगा कोरोना वैक्सीनेशन में पहला टीका स्वास्थ्य विभाग की ओर से तखतपुर के बीएमओ डॉ निखलेश गुप्ता को लगाया जाएगा। अभी तक लोग कोरोना वैक्सीन और लगने की बात सुन रहे थे पर अब तखतपुर में भी टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो गया है लोगों में इस टीकाकरण के लिए अलग-अलग सोच है जहां कई लोग इसके लिए बहुत उत्साहित है वहीं कई व्यक्ति अभी भी अपने मन में भ्रांति जमाए हुए हैं कि टीका लगने से कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होगा या और कोई समस्या थोड़ी उत्पन्न हो जाएगी जबकि स्वास्थ विभाग की ओर से यह कहना है कि यह एक सुरक्षित है और इसमें किसी भी प्रकार की कोई चिंता या घबराने की आवश्यकता नहीं है बिना हिचक के टीका लगवाएं और कोरोना बीमारी से मुक्त रहे। जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडे श्रीमती मुन्ना पुष्पा श्रीवास नगर पालिका उपाध्यक्ष वंदना ठाकुर हरविंदर हुरा लवली हुरानगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिहारी देवांगन, टेकचंद कारडा, मुकीम अंसारी, लक्ष्मी यादव, सुनील आहुजा, कैलाश देवांगन, हरविंदर हूरा, राजू ठाकुर, सुनील जांगडे, मोहित सिंह राजपूत, सुरेश ठाकुर, चंद्रप्रकाश देवांगन, बसंत गुप्ता, अजय लूथर, ओमप्रकाश निर्मलकर, घनश्याम जांगडे, शैलेंद्र आहुजा, शिवेंद्र कौशिक, सुखदेव कुर्रे, भागीरथी ध्रुव, बबलू गुप्ता, राहुल तिवारी