जरौंधा के पास सड़क दुर्घटना में मां बेटे बस से टकराए, मां की मृत्यु

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

ग्राम जरौंधा के पास सड़क दुर्घटना में दुपहिया वाहन में जा रहे मा बेटे की सड़क दुर्घटना में महिला की मृत्यु हो गई वही बेटा गंभीर रूप से घायल है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना अंतर्गत बिलासपुर तखतपुर मुख्य मार्ग तखतपुर से लगभग 7 किलोमीटर दूरी पर जरौंधा के पास अमेरी निवासी कौशल्या बाई नवरंग पति रंग दार अपने बेटे अपने बेटे विकास नवरंग के साथ दुपहिया वाहन क्रमांक सीजी 10 एवी 9160 से दशरंगपुर धनगांव आए हुए थे वापस शाम लगभग 4:30 बजे तखतपुर से अमेरी जाते वक्त दुपहिया वाहन चालक की बस से टक्कर हो गई जिससे वाहन में बैठी महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई वही पति गंभीर रूप से घायल को 112 से तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया