आनलाइन फ्राड:अमेजन से जुड़कर हो रहा बड़ा फ्राड

एमेजेन आनलाइन शाप का फर्जीवाड़ा, चांदी की जगह भेज दिया आधा किलो गेहूं,

कृष्णानन्द शर्मा, डेली न्यूज़ एक्टीविस्ट/सिटी अपडेट्स

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में अमेजन आनलाइन खरीददारी उस समय महगी पड़ गयी, जब प्रतापगढ़ के रुपापुर निवासी विश्वनाथ शर्मा ने आधा किलो चांदी की खरीददारी के लिए एमेजेन को आनलाइन आर्डर किया, और डिलीवरी आधा किलो गेहूं की कर दी गई, ऐसे में आर्डर तो वापस कर दिया किन्तु अभी तक पैसा वापस नहीं हुआ, ऐसे में एमेजेन की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल खड़ा होता है, अब देखना यह है, कि एमेजेन जैसी बड़ी कम्पनी ऐसे फ्राड के मामले से कैसे निपटती है,गौरतलब है, कि अमेजन आनलाइन डिलवरी के नाम पर जो कम्पनियां व प्रोडक्ट रजिस्टर्ड हैं और अमेजन के सहभागी हैं, उनको आधार बनाकर आनलाइन डिलवरी के नाम पर अमेजन फ्राड कर रहा है, यदि अमेजन कम्पनी इतनी ही इमानदार है, तो फिर ऐसे फ्राड लोगों से समझौता कर उनके प्रोडक्ट का उपयोग क्यों कर रही हैं, ये एक बड़ा प्रश्न उठता है, फिलहाल अमेजन आनलाइन शापिंग से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है, क्योंकि ऐसे तमाम मामले गूगल दिखा रहा है,