छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं के बीच अभिनेता अखिलेश पांडे के पहुंचने पर प्रतिभागियों में खुशी की लहर दौड़ी

बिलासपुर-ख्याली पुलाव के द्वारा जज्बात नामक ओपन माइक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के बहुत से प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया कुछ कलाकारों ने शायरी व कविताएं बोली तो कुछ कलाकारों ने गाना गाया कुछ कलाकारों ने कॉमेडी किया और एक छोटे से बच्चे ने राम कथा सुनाई इस दौरान इन कलाकारों के बीच अभिनेता अखिलेश पांडे पहुंचे और सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया उनके साथ अभिनेत्री सोनल अग्रवाल व मास्टर शेफ के फाइनलिस्ट प्रियंका विश्वास भी उपस्थित रही इनके अलावा इस कार्यक्रम को आरजे मनुराज ने संचालित किया इस कार्यक्रम को देखने के बाद अभिनेता अखिलेश पांडे ने ख्याली पुलाव के सभी सदस्यों की तारीफ और कहा कि ख्याली पुलाव की पूरी टीम ने बहुत ही अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें की बहुत से नए कलाकारों को मंच मिला है और ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहने से कलाकारों की कला भी निखरती है अखिलेश ने सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि वह ऐसे ही लगातार अच्छे कार्यक्रम आयोजित करते रहे इस दौरान ख्याली पुलाव के प्रफुल्ल जोशी अनिमेष राहा आशू मिश्रा दिव्य महोबे यस स्पर्श तिवारी दीप्ति उपाध्याय ईशा जयसवाल शिखा पांडे मिहिर दुबे देवांश अग्रवाल साक्षी सिंह आरजे अमन राज रोशन अवस्थी अभिषेक गौतम आदि उपस्थित रहे