कोरिया जिले में देखने को मिल रहा है बर्ड्स फ्लू

बैकुंठपुर जिला कोरिया के जी०एम०ऑफ़िस में आज सुबह एक कौवे की मौत हो गई है देखा जाए तो यह संकेत बर्ड्स फ्लू का संकेत है कोरिया जिले में बर्ड्स फ्लू आ चुका है जिससे सभी प्रकार की पक्षी मरने के कगार में है आपको बता दे एक ओर कोरोना महामारी से काफी जन धन की हानि हो चुकी है इसी प्रकार से अब बर्ड्स फ्लू अपने पैर पसार रहा है अब तक काफी राज्यों और जिलों में बर्ड्स फ्लू अपने पैर पसार चुका है बर्ड फ्लू इसी तरह रहा तो सभी पक्षियों का जीवन नष्ट हो जाएगा। शासन जांच कर इस पर अमल करे और पक्षी ना मरे इसका निराकरण करे जिले में बर्ड फ्लू ऐसे ही बढ़ता रहा तो इसका असर मुर्गी मुर्गो पर भी हो सकता है आपको बता दे रोज हजारों से ज्यादा मुर्गी मुर्गों से बिरयानी चिकन कबाब बनाया जाता है जिसका प्रभाव आम जनता पर होने कि संभावना है बर्ड्स फ्लू का लक्षण मुर्गी मुर्गों पर आ गया तो मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।