भथरी तलाब मे मिला अज्ञात शव

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

ग्राम भथरी के तालाब में अज्ञात शव मिला पुलिस पतासाजी में जुटी

जराहागांव थाना प्रभारी राजकुमार साहू ने जानकारी दी है कि ग्राम भथरी के खदान के तालाब में एक अज्ञात शव मिला है जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है और सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तब थाना प्रभारी राजकुमार साहू आदि स्टाफ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला युवक का शव अज्ञात बताया जा रहा है और मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा वर्तमान में जिस किसी व्यक्ति को जानकारी मिल रही है वह सभी गांव की तलाब की तरफ जा रहे हैं और पूरे गांव में सनसनी फैल गई है