कुचामन सिटी_मधुमेह से बचाव ही उपचार शिविर मे 102 व्यक्ति लाभान्वित

मधुमेह से बचाव ही उपचार

शिविर मे 102 व्यक्ति लाभान्वित

लायंस क्लब कुचामन सिटी व कुचामन विकास समिति एवं आदर्श नवयुवक मण्डल इंदौखा के संयुक्त तत्वाधान में रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया के सहयोग से मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र इंदौखा में नि:शुल्क मधुमेह जांच एवं जागरूकता शिविर संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ ग्राम के प्रथम व्यक्ति सरपंच हीरालाल चोकीदार, लायंस क्लब कुचामनसिटी के अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी,आदर्श नवयुवक मण्डल इंदौखा के संरक्षक गोपाल स्वामी, अध्यक्ष दिपेंद्र सिंह व भंवरसिंह चौहान ने गणेश जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर किया। पंडित कमल शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। लायंस क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व महामारी कोरोना के मद्देनजर मधुमेह जागरूकता आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है क्योंकि यह बीमारी मधुमेह के रोगियों के लिए ज्यादा परेशानी का कारण बन सकती हैं । विश्व में कुल मधुमेह से ग्रसित लोगों की संख्या का एक चौथाई हिस्सा भारत में निवास करता है। मधुमेह से बचाव ही उपचार है। डायबिटीज केंद्र प्रभारी भंवर सिंह चौहान ने मधुमेह के लक्षण, बचाव एवं उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी व मधुमेह जागरूकता बुकलेट वितरित की। मधुमेह की जांच रामजीवन काबरा रोग निदान केंद्र के टेक्नीशियन भवानीप्रताप सिंह ने की। नवयुवक मण्डल के उपाध्यक्ष सियाराम बताया कि शिविर में कुल 102 व्यक्तियों की मधुमेह, ब्लड प्रेशर, पल्स रेट एवं ऑक्सीजन लेवल की जांच कर 9 मधुमेह रोगी चिन्हित किए गए। आदर्श नवयुवक मण्डल इंदौखा के अध्यक्ष दिपेंद्र सिंह राठौड़ ने ग्रामीण क्षेत्र में शिविर लगाने के लिए लायंस क्लब एवं रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी आफ डायबिटीज इन इंडिया का साधुवाद ज्ञापन किया। शिविर की व्यवस्थाओं में दिपेन्द्र सिंह, सियाराम,गोपाल स्वामी, पांचू राम सैनी, गोविंद राम प्रजापत, कमल शर्मा, अंकित दग्दी,कुलदीप सिंह, शिवराज सिंह, मनोज कुमावत, मनोज सिंह, बिरमाराम, सम्पत सिंह,गुमान कुमावत, अरूण सिंह, विजेन्द्र शर्मा, महेन्द्र मेधवाल, मुकेश कुमावत, गुमानराम गुर्जर, मुकेन्द्र सिंह, विजेंद्र सिंह, इन्द्र जीत सिंह, विष्णु माली,आदि का सहयोग रहा।