दिल्ली सरकार के मंत्री सोमनाथ भारती के बिगड़े बोल, कहा - अमेठी के अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा हो रहे हैं

अमेठी - आदमी पार्टी के नेता दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री शोभनाथ भारती अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी के जगदीशपुर पहुंचे। मंत्री के पहुंचते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। बाद में मंत्री ने एक निजी गेस्ट हाउस में कार्यक्रम को संबोधित कर पार्टी संगठन को मजबूत करने का आवाहन कार्यकर्ताओं से करते हुए कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी की सरकार को वहां की जनता ने हांथो हाथ लिया है। आम आदमी पार्टी की सरकार के विरोध में सभी पार्टियों ने पूरी ताकत लगा दी लेकिन जनता ने दुबारा फिर से केजरीवाल जी को बहुमत देकर साबित कर दिया कि जो हमारा ध्यान रहेगा उसका ध्यान हम भी रखेंगे। मंत्री ने कहा कि दिल्ली की मांग थी कि वहां बिजली व पानी बहुत महंगा है, सड़कें बदहाल है, स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। आप की सरकार बनते ही केजरीवाल जी ने सारी चीजों को सस्ता किया, स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधार कर जनता के मन माफिक किया। दिल्ली सरकार प्रत्येक परिवार के लिए 25 हजार रुपया महीना खर्च कर रही है और इससे सरकार का बजट सरप्लस होकर 60 हजार करोड़ रुपया तक जा पहुंचा है। अब दिल्ली की जनता किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। इसलिए आप सभी अभी तैयारी में जुट जाएं और यू पी मे भी आप की सरकार बनाएं और प्रदेश को खुशहाल बनाएं। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कई अन्य नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनसे संगठन को आगामी विधान सभा चुनाव 2022 में पार्टी को और मजबूत करने की अपील की।

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां अस्पतालों में बच्चे पैदा तो हो रहे हैं लेकिन कुत्ते के बच्चे पैदा हो रहे है। स्कूलों की सुरक्षा मे पुलिस लगाई जाती है कि कोई फोटो न खीच ले लेकिन पढ़ने वाली लड़कियों की सुरक्षा मे नहीं लगाई जाती है। यहां स्कूलों की हालत भी बदतर है।