शादी में साथ देने वाले युवक के साथ ठगी करने वाले चार लोगों के विरुद्ध 420 का मामला पंजीबद्ध

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

अपने परिचित से तीन लाख का फर्नीचर लेकर पैसे के लिए घुमाने वाले और ब्लैकमेल करने वाले चार लोगों पर जरहागांव पुलिस ने 420 का मामला पंजीबद्ध किया

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जराहागांव थाने में पीयूष तिवारी पिता बसंत तिवारी निवासी रायपुर का लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम खमरिया निवासी प्रियंका लहरे से जान पहचान 2018 में हुई जिससे प्रियंका लहरे ने अपने घर वालो की बिना सहमति अतुल राठौर से आर्य समाज मे शादी किया बाद में दोनों परिवार की सहमति से हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी लड़कों वालों को खुश रखने के लिए सामाजिक तौर पर शादी करने पर प्रार्थी से लड़को के घर वालो को सन्तुष्ट करने के लिए प्रार्थी को बाद में पैसा लौटा देंने का झांसा देकर फर्नीचर खरीदवाया एवम नगदी 3,00,000 रुपये लिये और 26 अगस्त 2019 को स्टाम्प में पैसा लौटने के लिए लिख कर देने के बावजूद पैसा नही लौटाया जिससे योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी करने पर प्रियंका लहरे, शशि लहरे, शेलेन्द्र लहरे, अतुल राठॊर के विरुद्ध जरहागांव थाना प्रभारी राजकुमार साहू ने पूरे मामले की विवेचना के बाद जरहागाव थाने में धारा420,120बी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है

*रायपुर में भी अपराध पंजीबद्ध*


पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी पीयूष तिवारी को ब्लैकमेल किया जा रहा था अश्लील वीडियो और फोटो दिखाकर उसके नाम पर शिकायत की गई थी जिसके बाद ब्लैकमेल हो रहे पीयूष तिवारी ने मौदहा थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराई थी जहां मौदहा थाना प्रभारी ने भी अपराध पंजीबद्ध किया