25 लाख रूपये की लुट का खुलासा 6 आरोपी गिरफ्तार, 3 आरोपी नामजद

चित्तौडगढ दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 29.12.2020 को दिन मे करीब 03.30 बजे २ाहर चितौडगढ मे चन्द्रलोक टाॅकिज के पीछे स्थित ऐक्सिस बैक से प्रार्थी श्री बसन्तीलाल बोहरा अनाज व्यापारी द्वारा 25 लाख रूपये नगदी निकालकर बैग मे रख घर ले जाते समय प्रार्थी के घर से कुछ दूरी पहले कैलाश नगर मे अज्ञात तीन व्यक्तियो द्वारा आडे फिर रोक थप्पड मार कर नगदी रूपयो से भरा बैग व मोबाईल छीनकर अज्ञात तीनो व्यक्ति एक मोटर साईकल पर सवार होकर चले गये। उक्त घटना पर प्रकरण दर्ज कर अलग-अलग टीमे गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिह, श्री अमित सिह वृताधिकारी चित्तौडगढ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए मुखबिर तन्त्र से आसुचना संकलन कर व तकनीकी रुप से अनुसंन्धान कर लुट का खुलासा करते हुये निम्न छः आरोपीगणो को गिरप्तार व 3 आरोपी को नामजद कर कुल 18 लाख 50 हजार रू नगदी बरामद की गई है। २ोष अभियुक्तगणो की तलाश के लगातार प्रयास जारी है।
गिरफतार मुल्जिम
1. हेमेन्द्र सिंह पिता विमल सिंह जाति राजपुत उम्र 40 साल निवासी मकान नंबर 50 सी हुडको कोलोनी गांधीनगर सेक्टर नंबर 5 चितौडगढ।
2. सुरज श्रीचन्दानी पिता मुकेश चन्दानी जाति सिंधी उम्र 24 साल निवासी भीलो की झोपडिया सिद्ध विनायक कोलोनी गांधीनगर चितौडगढ।
3. संजय उर्फ सन्नी पिता बाबुलाल जिनगर उम्र 19 साल निवासी गांधीनगर चितौडगढ।
4. राजकुमार पिता मांगीलाल बैरागी उम्र 50 साल निवासी रेवाडा थाना राशमी हाल चितौडगढ।
5. मंगल पिता बाबुदास बैरागी उम्र 30 साल निवासी लादुना थाना सीतामउ मन्दसौर मध्यप्रदेश।
6. सुनिल पिता भगवानदास बैरागी उम्र 25 साल निवासी लादुना थाना सीतामउ मन्दसौर मध्यप्रदेश।
वांछित अभियुक्त-
1. साहिल पिता राजकुमार बैरागी निवासी रेवाडा थाना राशमी हाल चितौडगढ।
2. प्रभु सिंह पिता गुमाण सिंह जाति सोंधिया राजपुत निवासी लाल जी का खेडा चितौडगढ।
3. नरेन्द्र उर्फ नैनु पिता नारायण गुर्जर निवासी सेती चितौडगढ।
ऽ सजायाबी-
क्रं स अभियुक्त का नाम कुल प्रकरण दर्ज
1 साहिल बैरागी 3 लडाई झगडा, डकैती
2 राजकुमार बैरागी 12 चोरी, नकबजनी, मारपीट, हत्या का प्रयास
3 प्रभु सिंह

बसन्तीलाल बोहरा जो कि अनाज व्यापारी है इनके द्वारा अपने पार्टनर श्री कैलाश गदिया के साथ अनाज के व्यापार करते है। व्यपार हेतु बसन्तीलाल बोहरा द्वारा आये दिन ऐक्सिस बैक से बडी रकम का लेन देन होता है। साहिल बैरागी जो पहले लुट के मामलो मे चालानशुदा रहा है। इसके द्वारा बसन्तीलाल बोहरा के बारे मे मोटीे रकम बैक से निकलने की जानकारी प्राप्त करने हेतु संजय उर्फ सन्नी जिनगर को बैक के आॅफिस बाॅय हेमन्द्र सिंह हाडा से दोस्ती कर जानकारी लेने हेतु बताया जिस पर सन्नी जिनगर ने सुरज श्रीचन्दानी जो की हेमेन्द्र सिंह हाडा का दोस्त है उसे रकम के बारे मे मुखबीरी करने हेतु तैयार किया। फिर सुरज ने साहिल बैरागी को बैक आॅफिस बाॅय से हेमेन्द्र ंिसह हाडा से मिलवाया जिस पर हेमेन्द्र ंिसह हाडा ने लुट की रकम के बारे मे दिनांक 28.12.2020 को जब बसन्तीलाल बोहरा दोपहर मे करीब 30 लाख रू लेकर निकला तब साहिल को सूचना दी। साहिल प्रभु व नेनु वारदात करने आये लेकिन बसन्तीलाल जब बैक से पैसे लेकर निकला लेकिन मौका नही मिलने के कारण घटना को अंजाम नही दे पाये। पुनः दिनांक 29.12.2020 को जब बसन्तीलाल बोहरा 25 लाख रू लेकर बैक से निकला तो हेमेन्द्र सिंह हाडा द्वारा की गई मुखबीरी के आधार पर आरोपी साहिल, प्रभु व नेनु बैक के पास पहुचंे व बसन्तीलाल बैक से अपने घर अकेला रवाना हुआ तब पीछा करते हुये कैलाश नगर पर पहुंच कर बसन्तीलाल से 25 लाख रू व मोबाईल लुट कर ले गये व मोबाईल को पकडे जाने के डर से पर्ल हाॅस्पीटल वाली रोड पर फेक दिया।

विशेष टीम
1. श्री राजेश कसाणा आरपीएस प्रो. थानाधिकारी
2. श्री तुलसी राम प्रजापति पु.नि
3. श्री सुरेश उप निरीक्षक
4. श्री सग्राम सिंह उप निरीक्षक
5. श्री राजकुमार हैड कानि साईबर सैल चितौडगढ
6. श्री राजेन्द्र सिंह हैड कानि 309
7. श्री रतलाल हैड कानि 1030
8. श्री उमर खां हैड कानि 154
9. श्री बालमुकन्द हैड कानि 618
10. श्री गजेन्द्र सिह कानि 535
11. श्री सुनिल कुमार कानि 566
12. श्री सद्दाम कानि 1499
13. श्री भजन कानि 530