श्री कृष्णा कल्याण सेना ने किया एसपी कालूराम रावत का सम्मान


डूंगरपुर। डूंगरपुर एसपी कालूराम रावत का पाली स्थानांतरण होने पर गुरुवार को श्री कृष्णा कल्याण सेना की टीम किया सम्मान।
श्री कृष्णा कल्याण सेना के संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के नेतृत्व में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण किया गया एवं नेशनल हाईवे पर कई शराब तस्करी करने वाले अपराधियो पर कार्यवाही की गई। साथ हो कांकरी डूंगरी प्रकरण को शांत करने एवं अपराधियों को गिरफ्तार करने में भी अहम भूमिका रही। डूंगरपुर कोतवाली एवं सदर थाना मित्रो मंडल एवं श्री कृष्णा कल्याण सेना की ओर से एसपी कालूराम रावत को पुष्प माला पहना कर विदाई दी गयी। इस मौके पर पुलिस मित्र नरेश बाँसड, जनक कंसारा, लक्ष्यराज सिंह झाला, जयेश भाटिया, रौनक टेलर आदि मौजूद थे।