नशीली दवाओं के साथ अवरी के तीन युवकों को कुरुद पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुरुद/धमतरी :-थाना अंतर्गत लगातार अवैध नशीली दवाइयों के विक्रय होने की खबरे प्राप्त होती रही हैं जिसपे पुलिस विभाग एवं ड्रग विभाग के बेहतर तालमेल न होने की वजह से कार्यवाही शून्य ही दिख रही हैं।

ताजा मामला मंगलवार दोपहर 2 बजे के आसपास का हैं कुरुद रेलवे स्टेशन के पास स्तिथ प्रदीप अस्पताल के पास पुलिस द्वारा 3 युवकों को पकड़ा जिनके कब्जे से अल्फा एवँ स्पास्मो नामक नशीली गोलियां करीबन 13 पत्ते प्रति पत्ते में 10 नग कुल 130 नग जप्त किया गया पकड़े गये युवकों के पास एक तेजधार चाक़ू नुमा ब्लेड,मोटरसायकल भी बरामद किया गया।

युवक पास के ग्राम अवरी के रहने वाले हैं, जिसमें कुरुद पुलिस द्वारा कार्यवाही के नाम पर 151 प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही किया गया,

सूत्रों की हवाले से मिली खबरों के अनुसार उक्त आरोपी लगातार नगर में नशीली दवाओं की सप्लाई करते आ रहे हैं, जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ होता किन्तु पुलिस द्वारा सिर्फ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 151 दर्ज कर इतिश्री कर दिया गया,

नगर क्षेत्र में अवैध शराब,गांजा,नशीली दवाओं, सट्टा जैसे काला कारोबार लगातार फल फूल रहा है,नगर के डिपो रोड़ स्तिथ उद्यान नया बाजार स्तिथ उद्यान में हर समय नशेड़ीयो का जमावड़ा दिख जाता हैं, जो गांजे और नशीली दवाओं के नशे में झूमते हुवे दिख जाएंगे,बीते दिनों नगर में हुई दो हत्या में शामिल युवा भी इन्ही तरह के नशो के आदि थे,

इस कार्यवाही पर थाना प्रभारी आर.एन सेंगर ने बताया कि युवकों के पास से नशीली दवाएं बरामद हुई हैं, जिसकी जांच पश्चात तय मात्रा से कम होने के वजह से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुवे तीनो युवकों की गिरफ्तारी कर जेल दाखिल करवाया गया है,नगर में अवैध शराब,गांजे,सट्टा जैसे अवैध कारोबार की शिकायतें प्राप्त हुई है जिस पर जल्द ही ठोस कार्यवाही करेंगे।