एससी वर्ग के लिए केंद्र ने लागू की छात्रवृत्ति योजना

:डूंगरपुर जिले में बड़ी संख्या में लाभान्वित होंगे एससी वर्ग के विद्यार्थी*

:बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने पात्र विद्यार्थियों को योजना से जुड़ने का किया आव्हान

डूंगरपुर, 4 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, सांसद कनकमल कटारा ओर पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश पाटीदार ने संयुक्त प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि भारत सरकार के मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए मैट्रिक उत्तर छात्रवृत्ति (पीएम एसएससी) योजना लागू की है। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित यह स्कीम बड़े और रूपांतरण परिवर्तनों के साथ अनुमोदित की है ताकि एससी वर्ग के विद्यार्थी अपने उच्चतर शिक्षा को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें।प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने बताया कि इस छात्रवृत्ति योजना के तहत अगले 5 वर्षों के दौरान कुल 59,048 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे वही इस योजना में केंद्र सरकार का हिस्सा 35,534 करोड रुपए होगा। सुशील ने बताया कि योजना के तहत वर्ष 2017-18 से 2019-20 के दौरान केंद्र सरकार का हिस्सा सालाना 1100 करोड रुपए का औसत था ओर अगले 5 वर्षों में इसे बढ़ाकर सालाना 6000 करोड़ का किया जाएगा। इस योजना से सबसे गरीब परिवारों पर ध्यान केंद्रित करने से ड्रॉपआउट दर को कम करने में मदद मिलेगी और विद्यार्थियों को बिना किसी समस्या में अपनी शिक्षा पूरी करने में मदद मिलेगी। विद्यार्थियों के फायदे के लिए उच्च पाठ्यक्रमों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा वही छात्रवृत्ति में ट्यूशन शुल्क , मासिक रखरखाव भत्ता, शोध के लिए टाइपराइटिंग भत्ता इत्यादि दिया जाएगा।सरकारी आंकड़ो के मुताबिक एससी वर्ग के 1.36 करोड़ ऐसे विद्यार्थी है जो आर्थिक तंगी के चलते दसवीं कक्षा के बाद अपनी शिक्षा को जारी नहीं कर सके। ऐसे विद्यार्थियों को अगले 5 वर्षों के उच्चतर शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। योजना के तहत विद्यार्थी का जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र तथा बैंक खाते के बारे में ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा।सुशील कटारा ने इस योजना को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है वहीं डूंगरपुर जिले के एससी वर्ग के विद्यार्थियों को इस योजना में अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कर लाभ लेने का आव्हान किया है।