दुर्ग-नौतनवा के बीच चलेगी दो स्पेशल ट्रेन,एक सप्ताह में दो दिन और दूसरी 3 फेरों के लिए चलाई जाएगी

गाड़ी संख्या 08201 दुर्ग-नौतनवा प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को 13 जनवरी से चलाई जाएगी। विपरीत दिशा से गाड़ी संख्या 08202 नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को 15 जनवरी से अगली सूचना तक चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 08201 दुर्ग-नौतनवा स्पेशल गाड़ी दुर्ग से रात 08:10 बजे रवाना होगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08202 नौतनवा-दुर्ग स्पेशल नौतनवा से सुबह 11:30 बजे रवाना होगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 पावर कार, 3 सामान्य, 7 स्लीपर 6 एसी-थ्री, 1 एसी-टू, व 1 एसी- वन,सह एसी-टू कोच सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है। केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।

इसी तरह दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग के मध्य 3 फेरे के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 08205 दुर्ग-नौतनवा प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 14 से 28 जनवरी तक और गाड़ी संख्या 08206 नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शनिवार को 16 से 30 जनवरी तक चलेगी। दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी दुर्ग से रात 08:10 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार ग्नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल नौतनवा से सुबह 8:50 बजे रवाना होगी।

इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 3 सामान्य, 13 स्लीपर, 3 एसी-थ्री व 2 एसी-टू कोच सहित कुल 23 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह गाड़ी भी पूरी तरह आरक्षित है। केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।