बिछीवाड़ा पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ एक ही दिन में दो कार्यवाही, करीब एक लाख रुपयो की शराब व 2 लग्जरी कारे जब्त


डूंगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने एक ही दिन में दो अलग अलग कार्यवाही में करीब एक लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की । थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुबह करीब आठ बजे चुंडावाड़ा से तलैया तरफ जाने वाले रास्ते पर अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वाहन कार का पीछा कर पकड़ विभिन्न किस्मों की करीब 40 हजार की राजस्थान निर्मित शराब जब्त की गई। इसी तरह दूसरी कार्यवाही में सुबह 11 बजे पाटिया उदयपुर से जाम्बुडी की तरफ जाने वाले रास्ते पर अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वाहन को नाकाबंदी कर पकड़ विभिन्न किस्मो की करीब 60 हजार की राजस्थान निर्मित शराब जब्त की गई व वाहन चालक प्रवीण पुत्र नरसी डामोर उम्र 25 साल निवासी बाबरी पाटिया थाना पहाड़ जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया। दोनों कार्यवाही में बिछीवाड़ा पुलिस ने एक लाख की शराब व 2 लग्जरी कार भी जब्त की गई। पहली कार्यवाही में पुलिस टीम में थानाधिकारी रिजवान खान, रतनपुर चौकी हैड कानि गोविंदलाल, कानि संदीप कुमार , कानि निवास तथा दूसरी कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में बिछीवाड़ा थानाधिकारी रिजवान खान, हैड कानि मदनलाल, कानि जितेंद्र सिंह,विपेन्द्र सिंह, राकेश की सराहनीय भूमिका रही।