शहर में पकड़ी अवैध पॉलिथन केरी बैग्स

:प्लास्टिक केरी बैग्स को लेकर टीम परिषद ने की कार्यवाही

डूंगरपुर - शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने को लेकर टीम परिषद द्वारा अवैध केरी बैग्स को लेकर कार्यवाही की गयी। शनिवार को टीम परिषद द्वारा शहर के सब्जी विक्रेताओं और किराणा व्यापारियों के वहा कार्यवाही करके 8 किलो अवैध केरी बैग्स जब्त किये और भविष्य में अवैध केरी बैग्स नहीं रखने के निर्देश दिए। नगरपरिषद आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया की शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखने हेतु टीम परिषद द्वारा अब शहर में प्रतिदिन अवैध केरी बैग्स को लेकर कार्यवाही की जायेगी,अवैध पॉलीथिन केरी बैग्स में सामान देना और लेना दोनों कानूनी अपराध है और अवैध केरी बैग्स में सामन देने ,पर जुर्माना भी वसुआला जाएगा। आयुक्त ने कहा कि अवैध पॉलीथिन केरी बैग्स जानलेवा है और आमजन इसका उपयोग लेने के बाद फेक देता है जिससे इस केरी बैग्स को जानवर खाते है और अपनी जान गवा देते है। शहर को स्वच्छ और सूंदर बनाये रखने में सभी सहयोग करे और अपने आस पास स्वच्छता रखने में सहयोग करे।कार्यवाही में टीम परिषद् के हरदिल अजीज, गीतेश पंड्या,मो.रज़ा उपस्थित रहें।