अवैध शराब पर कुरुद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आबकारी विभाग पर लगा प्रश्न चिन्ह ?

कुरुद:-धमतरी-कुरुद क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी जोरो के साथ चल रहा है.शुक्रवार रात शोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुरुद शराब दुकान से दो लोग भारी मात्रा में शराब लेते दिख रहे थे, वीडियो के सज्ञान में आने के बाद तस्करी की सूचना पर कुरुद पुलिस ने शनिवार को दो शराब तस्करों को भाठागांव के पास बड़ी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया.साथ ही तस्करी में इस्तेमाल स्कार्पियो को कुरुद पुलिस ने जब्त किया है.इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कुरुद शराब दुकान से दो व्यक्ति स्कार्पियो वाहन से भारी मात्रा में देशी शराब लेकर निकले थे,जिसे पुलिस ने भाठागांव के पास घेराबंदी कर स्कार्पियो को रोका.वही तलाशी लेने पर स्कार्पियो में 150 पौव्वा देशी मसाला शराब बरामद हुआ है.पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सुनील सिंह और रोशन सिंह कुरुद निवासी बताया.जब्त शराब की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जा रही है.पुलिस का कहना है कि पकड़े गए शराब को आरोपी मरौद के एक ढाबा में ले जा रहे थे.उक्त एक आरोपी लम्बे समय से शराब की तस्करी करता आ रहा हैं,इन पर पूर्व में भी कार्यवाही हुई हैं।

यहाँ गौरतलब हैं एक ओर पुलिस विभाग पर आरोप लगाया जाता है कि अवैध शराब पर पुलिस विभाग कार्यवाही नही करता,वही सोचने वाली बात यह है कि इतनी भारी मात्रा में शराब दुकान के सेल्समैन शराब उपलब्ध करवा रहे है जबकि 16 पाव से अधिक शराब देने का प्रावधान ही नही है, इस पर आबकारी विभाग पर प्रश्नचिन्ह लगना लाजमी है।

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के 34-2 के तहत कार्रवाई की है.वहीं इस कारवाई में टीआई सेंगर प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह आरक्षक राजेश चंद्राकर,का योगदान रहा।