ग्राम प्रधान मस्त जनता पस्त गांव के लोगों ने खराब हैंडपंप मरम्मत न कराने के लिए ग्राम प्रधान के ऊपर लगाया आप आरोप

सोनभद्र- राबर्ट्सगंज विकासखंड के गांव मरकरी में भीषण गर्मी हो या ठंडी काफी दिनों से गांव में लगे हुए हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं।

इससे लोगों को पीने के शुद्ध पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मरकरी गांव में लगे हैंड पंप पानी देना बंद कर दिया है।

पानी का संकट देख महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
राम प्रसाद मौर्या का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा टैंकर तो है लेकिन भीषण गर्मी में भी कहीं पानी पहुंचाने का व्यवस्था नहीं देखा गया
पानी की कमी से लोगों की दिनचर्या पर प्रभाव काफी पड़ा है।
मरकरी गांव के लोगों ने बताया कि लगे हैंड पंप ग्राम पंचायत द्वारा खराब पड़े हैंडपंपों की शिकायत कई बार ग्राम प्रधान को दिया गया लेकिन आज तक प्रधान कोई व्यवस्था नहीं कोरा पाए
बृजेश पटेल का कहना है कि ग्राम प्रधान का जांच करा दिया जाए तो उनकी कमियां अनगिनत मिलेगी लोगो मे रोष व्याप्त है।
इस मौके पर राम प्रसाद मौर्य,शंकर मौर्य,बृजेश पटेल,बिजयानंद पटेल, अमित पटेल, विवेक पटेल, प्रदीप मौर्य, सुनील मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे