संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव हुआ बरामद….

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव हुआ बरामद?.


रिपोर्ट सौरभ बाजपेयी

रायबरेली लालगंज । कोतवाली क्षेत्र के बरदाई रोड के गिरजा नगर मोहल्ले मे संदिग्ध हालत में शालिनी नाम की एक विवाहिता का कमरे के अंदर शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा किया जा रहा है बताया जा रहा है कि पति-पत्नी किराए के मकान में लालगंज क्षेत्र के गिरजा नगर मोहल्ले में रहते हैं पति शटरिंग के काम से बाहर गया हुआ था। भतीजी सिमरन ने चाचा को सूचना दिया कि शालिनी मृत अवस्था में कमरे में है। जिसके बाद राकेश के होश उड़ गए घर पहुंचा तो देखा की शालिनी मृत अवस्था में घर के अंदर मिली है। बताया जा रहा है कि 3 वर्ष पूर्व शालिनी का विवाह कथन का पुरवा सैमरपहा गांव में हुई थी। वही मृतक के परिवार जनों को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।
वहीं सीओ इंद्रपाल सिंह द्वारा बताया जा रहा है किराए के मकान में पति पत्नी रहते थे जहां पर शालिनी नाम की एक महिला का शव बरामद हुआ है जो शव को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है वहीं मृतक के परिवारजनों को भी सूचना दे दी गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट सौरभ बाजपेयी

9670650005 जुड़ने एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें