उपवेद यूनियन ने डी.सी को सौंपा मांग पत्र

फाजिल्का 15 नवम्बर- आज आयुर्वेदिक डी फार्मेसी उपवेद (मेल/फीमेल)यूनियन पंजाब रजि न. 15/2018 जिला इकाई जिला फाजिल्का में स्टेट प्रधान जसप्रीत सिंह की अगवाई में डी.सी फाजिल्का को मांग पत्र सौंपा। जिस में बिना लाइसेंस से बेच रहे आयुर्वेदिक दवाओं पंसारी की दुकानों एलोपैथिक मेडिकल स्टोरों ओर बसे गाड़ियां आदि में सरेआम बेच रहे है और हजारों की संख्या में आयुर्वेदिक डिप्लोमा होल्डर बेरोजगार फिर रहे है और मांग की है कि बिना लाइसेंस से बेच रहे आयुर्वेदिक दवाओं पर रोक लगाई जाए और आयुर्वेदिक दवाओं को बेचने के लिए (आयुर्वेदिक डिप्लोमा होल्डर )जरूरी किया जाए जो कि उपवेदो को रोजगार मिल सके। इस मौके पर स्टेट चैयरमेन रवि शंकर, जनरल सक्त्तर जसविंदर सिंह हिमतपुरा, खजानची नाथू सिंह, स्टेट प्रेस सक्त्तर जसविंदर सिंह मानसा, जिला प्रधान हंस राज, जिला मुक्तसर साहिब प्रधान राजबंश सिंह, जिला प्रधान फिरोजपुर गुरनाम सिंह, जिला प्रधान तरनतारन दीदार अली , कुलविंदर सिंह,तर्नवीर सिंह, सतनाम सिंह, बेग चंद, जोगिंदर सिंह, सुरिंदर कुमार, लखविंदर कुमार, जतिंदर सिंह, सिश पाल, सूरज प्रकाश, बलजीत सिंह, सोनू कुमार आदि शामिल थे।