लसानी के राजकीय आदर्श सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय शुरू

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
राजसमंद 23 दिसंबर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय लसानी में माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा एक बहुत बड़ी सौगात मिली है विद्यालय में लम्बे समय से ग्रामीणों की मांग पर विज्ञान संकाय की स्वीकृति के आदेश जारी हुआ है ।प्रधानाचार्य शंकरलाल कुमावत ने बताया कि लम्बे समय से विद्यालय में विज्ञान संकाय नही होने से विद्यार्थियों को मजबूर होकर 13 किमी दूर देवगढ जाकर पढ़ाई करनी पड़ रही थी ।ग्रामीणों द्वारा लगातार विभाग को पत्र लिखकर विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलाने की मांग की जा रही थी ।क्षेत्रीय विधायक सुर्दशन सिंह रावत के विशेष प्रयास से माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के निदेशक सोरभ स्वामी द्वारा लसानी के इस विद्यालय में विज्ञान संकाय की स्वीकृति प्रदान की गई है। ग्रामीणों ने विज्ञान संकाय खोलने पर विधायक सुदर्शन सिंह का आभार प्रकट करते हुए इस विद्यालय में कृषि संकाय और खोलने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने लसानी में राजकीय आदर्श सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय इसी वर्ष शुरू होने की जानकारी दी थी।