राज्य सरकार के वादाखिलाफी पर भाजपा का जनआंदोलन।

सवांददाता दिलीप जादवानी कुरुद:-राज्य सरकार के वादाखिलाफी पर भाजपा का जनआंदोलन। प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा 2500 रुपये धान खरीदी के वादे और अन्य वादा खिलाफी के लिए पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक अजय चंद्राकर के नेतृत्व में भाजपा कुरुद द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 15 नवम्बर को पुराना बाजार कुरुद 11 बजे से शाम 5 बजे तक करने जा रही हैं, जिसकी जानकारी कमलेश चन्द्राकर द्वारा दी गई,कमलेश चंद्राकर ने आगे बताया कि यह जनता और किसानों के साथ धोखे वाली बात है,इस धरने प्रदर्शन में उन्होंने सभी को सम्मिलित होने आग्रह किया है।