चंदौली- धीना पुलिस खाती रही बकरे का मीट,प्रशासन की आखों में धूल झोककर प्रदर्शन के लिए निकले 

धीना पुलिस खाती रही बकरे का मीट,प्रशासन की आखों में धूल झोककर प्रदर्शन के लिए निकले

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पुलिस के पहरे के बावजूद धीना थाना के चंद कदमों पर ट्रेन घंटे भर से अधिक रोकने का मामला प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है। भारत बंद के आह्वान पर सुबह से ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संबंधित थाने के दरोगा और पुलिसकर्मी विपक्ष के बड़े नेताओं के घर पहुंचकर हाउस अरेस्ट कर लिया था।

चर्चा है कि धीना थाना के माधोपुर गांव निवासी मनोज सिंह डब्लू के आवास पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को पूर्व विधायक द्वारा खाने के लिए कुछ खास लोगों की फरमाइश पर बकरा कटवाया गया था। बकरे की मीट तैयार होने के बाद जैसे ही जब दरोगा जी व पुलिसकर्मी खाने की दावत में जुटे तो पूर्व विधायक बैक डोर से लोवर टीशर्ट पर ही मोटरसाइकिल से धीना रेलवे स्टेशन जा पहुंचे।


रेलवे स्टेशन के पास पहुंचकर रेलवे ट्रैक को जाम करने की बात जब वहां मौजूद पुलिस के लोगों को पता चली तो उनके हाथ पैर फूल गए।

पूर्व विधायक अपनी रणनीति के तहत पहले से ही तैयार चार चक्का वाहन एवं ट्रैक्टर को रेलवे क्रॉसिंग के अगल-बगल खड़ा कर समय पर ट्रैक को जाम करवा दिया। कार्यकर्ता भी रेलवे ट्रैक पर बीचो-बीच बैठ कर नारेबाजी करने लगे।

कहा जा रहा है कि इस दौरान लगभग 1:00 से 2:05 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम रहा। इसकी सूचना के बाद प्रशासन हाँफते हुए मौके पर पहुंचा।


कहा जा रहा है कि धीना थाने की पुलिस पूर्व विधायक की खातिरदारी के चक्कर में राजनीतिक चाल भांपने में विफल रही है और सपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी रेलवे ट्रैक तक जाने से रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही।

कहा जा रहा है कि एक तरफ जहां पुलिसकर्मी आवास पर विधायक को रोकने में विफल रहे। वहीं दूसरी तरफ चंद कदमों की दूरी पर स्थित धीना थाना को भी पूरे चक्काजाम की भनक तक नहीं लगी जब तक की वहां हंगामा मचना शुरू नहीं हो गया।

मौके पर पॅहुचे एसडीएम, सीओ सकलडीहा भारी फोर्स के साथ पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव को जबरदस्ती धक्का-मुक्की करते हुए ट्रैक से हटाया और वहां से गिरफ्तार कर धीना थाने में भेज दिया।

इसके बाद से सुरक्षाकर्मियों द्वारा बकरा खाने की चर्चा लोगों में जोरों से पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी रही।