बिछीवाड़ा पुलिस ने पकड़ी 17 लाख की अवैध शराब,दो आरोपी भी पुलिस के गिरफ्त में

डूंगरपुर। जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को बिछीवाड़ा पुलिस ने 17 लाख की अवैध शराब जब्त कर दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर सूचना मिली कि एक ट्रक में पुराने कपड़ो के कतरन की गठानों की आड़ में अवैध शराब की तस्करी कर गुजरात तरफ ले जा रहे हैं। जिस पर मुखबिरी के अनुसार रतनपुर चौकी के सामने नाकाबन्दी की गई । नाकाबन्दी के दौरान ट्रक को रुकवाया गया एवं तलाशी के लेने पर कुल 291 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब सेल फ़ॉर हरियाणा पाई गई। जिसकी अनुमानित लागत 17 लाख रुपये है जब्त की गई। पुलिस ने मोके पर अर्जुन पुत्र साजन भाई मारू जाति रेबारी उम्र 44 वर्ष निवासी गांव कोलीखडा कुम्हार वाला पुलिस थाना उधोगनागर जिला पोरबन्दर गुजरात तथा प्रकाश पुत्र रामाभाई खाम्बला जाति रेबारी उम्र 26 वर्ष निवासी गांव कुतीयान रेबाड़ी खेड़ा पुलिस थाना कुतीयान जिला पोरबन्दर गुजरात को गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी रिजवान खान ने बताया कि शराब तस्करो द्वारा हर बार नये तरीको को अंजाम देते रहते हैं। इस बार पुराने कपड़ो के कतरन के गांठो की आड़ में शराब तस्करी की जा रही थी लेकिन पुलिस की सतर्कता एवं मजबूत मुखबिर तंत्र के चलते तस्कर अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो सके।कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी रिजवान खान,कांस्टेबल रिपदुमन सिंह, संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार,राजेश कुमार,निवास तथा हजारीलाल मौजूद थे।