पांचवा में पंचायत समिति उम्मीदवार दुर्गा शर्मा के कार्यालय का हुवा उदघाटन

कुचामन पंचायत समिति से कोंग्रेस की उम्मीदवार दुर्गा शर्मा धर्मपत्नी संजय शर्मा पांचवा के कार्यालय का आज विधिवत रूप से उद्धघाटन हुवा । इस अवसर पर ग्राम के प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए ।
कुचामन पंचायत समिति के वार्ड नम्बर 16 से दुर्गा शर्मा को कोंग्रेस पार्टी ने पंचायत समिति कुचामन से चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है ।