स्वयं को सरकारी सचिव बताकर लोगो को ठगने वाले एक महिला और पुरूष का  पुलिस की गिरफ्त में आए, महिला और पुरूष से पूछताछ में सागवाड़ा,चितरी और साबला सर्कल में 68 ठगी की वारदातों का खुलासा हुआ

डूंगरपूर। स्वयं को सरकारी सचिव बताकर लोगो को ठगने वाले एक महिला और पुरूष का पुलिस की गिरफ्त में आए, पिछले कई दिनों से ठगी कर आतंक मचाने वाले महिला और पुरूष ने सागवाड़ा, चितरी और साबला सर्कल में 68 ठगी की वारदातों का खुलासा हुआ।सागवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दीपक और जशोदा दोनों ही चितरी,साबला और सागवाड़ा पुलिस थाना इलाके के गाँवो मैं रैकी करते थे और उनके उपयुक्त लगने वाले शिकार को चुनकर, भावनात्मक रूप से भरोसे में लेते हुए, स्वयं को सरकारी सचिव बताकर पेंशन समेत सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए फार्म भरने और फार्म में फ़ोटो लगाने के लिए फोटो खींचने के लिए सुनसान जगह पर अपने शिकार को ले जाकर पहने हुए गहने, पर्स इत्यादि कीमती सामान को लेकर दोनों ठग स्कूटी की डिक्की में रख, स्कूटी पर सवार हो, पीड़ित को धक्का देकर फरार हो जाते थे।पिछले कई दिनों से इन दोनों ठग, महिला और पुरूष ने ठगी की वारदातों से सागवाड़ा सर्कल में आतंक मचा रखा था।पुलिस ने शिकायतो के आने पर मुखबिरी और तकनीकी का सहारा लेकर रविवार को क़ानूनी कार्यवाही करते हुए सरोदा गाँव मे दोनों ठगों को गिरफ्तार किया।शुरुआती पूछताछ ने दोनों ने सागवाड़ा, चितरी और साबला थाना क्षेत्र में 68 वारदातों को विस्तार से बता अंजाम देना कबूल किया।फ़िलहाल पुलिस दोनों आरोपी ठगों से पूछताछ कर रही है पूछताछ ने और भी वारदातों के खुलासे होने की संभावना है।