ट्राईबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन के तत्वावधान में पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में  एसडीएम को सौंपा ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम लिखे पोस्ट कार्ड

भैंसदेही

मनीष राठौर


ट्राईबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन के तत्वावधान में पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री के नाम लिखे पोस्ट कार्ड


भैंसदेही: ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में शनिवार को दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक प्रांतीय संगठन के आवाह्न पर पुरानी पेंशन बहाली एवं अनुकंपा नियुक्ति नियमों में शिथिलीकरण हेतु कोविड -19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन का आयोजन नगर भैंसदेही के उमा लान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर हुआ, पश्चात ब्लॉक इकाई की ओर से आमंत्रित अतिथियों को पेन देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष नीरज गल्फट ने कहा की नई पेंशन योजना के फायदे कम नुकसान ज्यादा है तथा यह भविष्य के लिए असुरक्षित पेंशन योजना है, इसमें सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली राशि बहुत ही कम है तथा यह शेयर मार्केट पर आधारित है, कम राशि मिलने से सेवानिवृत्त कर्मचारी को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए कर्मचारी हित में इसे वापस लेकर पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए। ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे, जिला अध्यक्ष प्रवीण नरवरे, विजय पटेया ने कहां की वर्तमान में जो अध्यापक संवर्ग के लिए अनुकंपा नियुक्ति के नियम है वे अत्यंत जटिल और अव्यवहारिक है जिसके कारण कई पात्र परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है इसलिए अनुकंपा नियुक्ति नियमों का भी सरलीकरण किया जाए।कार्यक्रम में जिले एवं अन्य विकास खंड के संगठन पदाधिकारी रवि सरनेकर, राजेंद्र कटारे,लीलाधर नागले, रामदयाल बारपेटे, रमेश बारस्कर प्रभात पट्टन, नारायण मनोहर आठनेर आदि ने उपस्थित होकर कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया तथा पुरानी पेंशन को बुढ़ापे का सहारा बताया।साथ ही धरना पश्चात माननीय मुख्यमंत्री के नाम उक्त संबंध में एक ज्ञापन एस डी एम भैंसदेही को दिया गया। उक्त कार्यक्रम में शिक्षा विभाग राजस्व विभाग वन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन दानवीर छत्रपाल ने एवं आभार गिरीश मालवीय ने माना।कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक अध्यक्ष श्री राम भुस्कुटे, उपाध्यक्ष गिरीश मालवीय, शर्मिला उईके सचिव नामदेव कुबडे, सह सचिव यशवंत देशमुख, कोषाध्यक्ष कैलाश कानडे, सह कोषाध्यक्ष भाकुलाल चिल्हाटे, जिला प्रतिनिधि विजय कुमार पटेया, संजय को रसने, मीडिया प्रभारी संजय जैन,ओमप्रकाश नावगे,अरुणा महाले, श्रीमती कमला दवडे, रीना धुर्वे, गोविंद ठाकरे, रामविलास बामने, संदीप इडापचे, शांतिलाल काशदे, अजय धोटे आदि का सराहनीय योगदान रहा।