मानसी जायसवाल बनी एक दिन के लिए कोतवाली अमेठी प्रभारी, निपटाया 5 शिकायती प्रार्थना पत्र

खबर यूपी के अमेठी से है जहां कस्बे के आरआरपीजी कॉलेज की बी ए फाइनल ईयर की छात्रा मानसी जायसवाल को मिशन शक्ति के अंतर्गत एक दिन का अमेठी कोतवाली का प्रभारी बनाया गया। कोतवाली का प्रभार संभालने के बाद मानसी जायसवाल ने पुलिस कर्मियों के साथ शहर का चक्रमण किया।चक्रमण के दौरान बिना मास्क लगाए हुए सड़क पर चल रहे लोगों का चालान भी कटवाया व बिना हेलमेट लगाए हुए वाहन चला रहे लोगों को आइंदा हेलमेट लगाकर वाहन चलाने का निर्देश भी दिया।

मानसी जायसवाल ने बताया कि कोतवाली मे बैठने के दौरान उनके सामने 5 प्रार्थनापत्र आए जिसे गंभीरता से समझने के बाद संबंधित पुलिस कर्मियों को उन्हे उचित न्याय दिलाने के निर्देश दिए। मानसी जायसवाल ने कहा कि पुलिस की नौकरी चुनौती भारी होती है जिसे बारीकी व गंभीरता के साथ निपटाना होता है। एक ओर जहां सम्मान मिलता है तो वहीं दूसरी ओर कई चुनौतियां भी रहती है। मानसी ने कहा कि आज कोतवाली प्रभारी के रूप में कार्य करना बहुत अच्छा लगा। आगे चलकर हम भी पुलिस ऑफिसर बनकर सेवा करना चाहते हैं।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट