पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा ने संभाली पँचायत राज चुनावो की कमान



:चौरासी क्षेत्र में ली बैठकें कहा क्षेत्र के विकास हेतु कांग्रेस को जिताएं


डूँगरपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने आज 18 नवम्बर बुधवार को बांसिया व सुजा तलाई, भादर का चुनावी दौरा कर पँचायत चुनावो में कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।डेरा माताजी मंदिर में आयोजित बैठक में पूर्व सांसद भगोरा ने कहा कि क्षेत्र का विकास कांग्रेस सरकार ही कर सकती है, उन्होंने कहा कि प्रधान व जिला प्रमुख कांग्रेस का बनेगा तो क्षेत्र में विकास तीव्र गति से आगे बढ़ेगा। पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी विमल प्रकाश डोडियार व जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी विनोद कटारा को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी 36 कोमों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। जिसके बाद भादर, चाड़ोली, मेवडा, घूवेड में बैठक की। बैठक में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर कड़ी से कड़ी मिलाने की बात कही।
बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार, निवर्तमान प्रधान निमिषा भगोरा, पूर्व प्रधान मणिलाल ननोमा,
विनोद कटारा, बाल गोविंद पाटीदार, विमल प्रकाश डोडियार, सरपंच सूरज देवी डोडियार, समाजसेवी व पूर्व सरपंच पूंजीलाल भगोरा, ठाकुर वीरभद्र सिंह चौहान, हरेंद्र प्रताप सिंह चौहान, प्रताप बंजारा , गजेंद्र बंजारा, रमनलाल ताबियाड समेत वक्ताओं ने अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी को मजबूती दिलाने प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के दौरान जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच भगवान लाल कलाल के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

*भादर पँचायत में भी ली बैठक-*
पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने बुधवार को भादर में चुनावी बैठक लेकर क्षेत्र के विकास में भागीदारी निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताए जिससे क्षेत्र का विकास आगे बढ़ सके। पूर्व सांसद भगोरा ने कहा कि जिस प्रकार मनरेगा योजना में श्रमिकों ने बेहतरीन तरीके से कार्य किया जिसका अनुसरण पूरे जिले की पंचायतों में हुआ एवं पंचायत क्षेत्र में हुए विकास कार्यों में पक्के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता युक्त कार्यों की प्रशंसा पूरे जिले में हुई उस प्रकार चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में भारी बहुमत से मतदान करें जिससे जिले में एक उदाहरण पेश हो सके। बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार, सरपंच तारा देवी कटारा, जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी विनोद कटारा, पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी आशा देवी ताबियाड समेत ने भी संबोधित किया। सरपंच तारा देवी कटारा ने कहा कहा कि डटकर चुनाव में मुकाबला करें।
हिम्मत राम गरासिया, सुरेशचन्द्र ताबियाड़,लाली भाभोर, पूर्व उपसरपंच लालशंकर बुझ , अमृत देवी ताबियाड़, लालशंकर कटारा,लक्ष्मी कटारा,
जयसिंह कटारा,लसु पारगी,राजेंग काका ,सुराजलाल पारगी ,सुखलाल पारगी,सुखलाल ताबियाड़,शैलेश ताबियाड़ ,लक्ष्मण चरपोटा ,महेंद्र भाभोर,कालूराम ताबियाड़ ,जीवन लाल ताबियाड़ ,गमिरा भाई कटारा,
मणिलाल कटारा,नानू भाई पूर्व वार्ड पंच,शंकर भाई कटारा ,विकल्प कटारा ,शंकर लाल कटारा ,हिम्मत बुज ,रमेश बुज,तेजपाल कटारा,सेवा निवृत्त प्राध्यापक चतुरदास कटारा,,लाली कटारा,सविता कटारा ,गौतमी भाभोर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।