रोड नही तो वोट नही,ग्रामीणों ने आगामी चुनाव के बहिष्कार करने का लिया निर्णय

चौमहला/सिटीअपडेट/अमित। झालावाड जिले की डग विधानसभा की ग्राम पंचायत कचनारा के गांव लाखाखेड़ी परमार में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों में गांव तक पक्का रोड नही होने को लेकर भारी नाराजगी है।ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पार्टी भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार जो भी हो में उनसे हाथ जोड़कर निवेदन है की वह हमारे गांव लाखाखेड़ी परमार में नहीं आए। हमको भी परेशान ना करें और आप भी परेशान ना हो क्योंकि हम किसी भी पार्टी को अपना वोट नहीं देना चाहते हैं। क्योंकि हम वोट का बहिष्कार करना चाहते है।हम किसी भी पार्टी या किसी भी नेता से संतुष्ट नहीं हैं।वोट लेने के समय पर वादे भी करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद हमें भूल जाते हैं।लेकिन हमारे गांव में आज तक कोई सरकारी विकास कार्य नहीं हुआ न ही हमारे गांव में आने जाने का मुख्य रास्ता भी ठीक नहीं है आज भीकच्ची डगर पर निकलने को मजबूर है जब तक गांव में रोड नहीं बन जाता ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करेंगे।