मारपीट में पुलिस ने बलवा कायम किया

तखतपुर राजू ठाकुर

गाली गलौज करने से मना करने पर आरोपीयों ने प्रार्थी के साथ मारपीट कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294, 506, 323, 147, 148 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पोंडीकला निवासी विनोद यादव पिता शत्रुहन यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि15नवम्बर की गांव के खरखरिया तालाब हरदेव लाल मंदिर के पासआरोपी रितेश पांडेय,ब्रह्मानंद पांडेय,नित्यानंद पांडेय,दिलीप पांडेय,अभय पांडेय,रिषी पांडेय एवं एस पांडेय गाली गलौच कर रहे थेतब गाली देने से मना किया और चले जाने के लिये बोला तो इसी बात को लेकर आरोपीयों ने विनोद यादव के साथ हाथ मुक्का से एवं डंडा से मारपीटकिए। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी।पुलिस ने धारा 294, 506, 323, 147, 148 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।