ट्रैफिक पुलिस वर्दी पर बाॅडी वाॅर्न कैमरा, पुलिस से अभद्रता की तो होगी कार्रवाई 


ः दो घंटों तक विडियों रिकाॅर्डिंग करने व जीपीएस लोकेशन से युक्त है बाॅर्डी वाॅर्न कैमरे
डूंगरपुर। जिले की ट्रैफिक पुलिस अब पूरी तरह से बाॅडी वाॅर्न कैमरे लैस हो चुकी है। ट्रैफिककर्मी चेकिंग के दौरान इन कैमरों को लगाकर चालान बनाए जा रहे है। इस दौरान पुलिस कर्मीयों के बाॅडी पर लगे कैमरे सड़क पर होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी। यातायात प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जिले में समस्त थाना में पुलिस कर्मीयों को बाॅडी वाॅर्न कैमरे उपलब्ध कराए गए है। शहर में यातायात पुलिसकर्मीयों भी बाॅडी वाॅर्न कैमरे लैस है। कोई भी पुलिसकर्मी से अभद्रता या मारपीट करता है तो उसकी पूरी रिकाॅर्डिंग कंट्रोल रूम पहंुच जाएगी। ज्यादा विवाद होने की स्थिति में यातायातकर्मी संबंधित व्यक्ति के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस भी दर्ज करवा सकेगा। इसके सबूत भी कैमरे में कैद रहेंगे। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति यातायातकर्मी की शिकायत करेगा तो अफसर रिकाॅर्डिंग देखकर सही तथ्य का पता लगा लेगें।

2 घंटों तक विडियों रिकाॅर्डिंग व जीपीएस लोकेशन से युक्त है बाॅर्डी वाॅर्न कैमरे
यातायात प्रभारी विनोद कुमार ने बताया की ये बाॅर्डी वाॅर्न कैमरे में जीपीएस सुविधा से युक्त है। इसे चलाने वाले पुलिसकर्मी की लोकेश भी कंट्रोल रूप पर रहेगी। साथ इन कैमरे में लगातार 2 घंटों तक विडियों रिकाॅर्डिंग की सुविधा है। वहीं कैमरे में एलईडी लाईट की युक्त होने से रात्रि में भी अच्छी तरह से विडियों और फोटो ले सकते है। फिलहाल शहर में नए बस स्टैंड़ पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी बाॅडि वाॅर्न कैमरे से लैस होकर ट्रैफिक को कांट्रोल करते हुए नजर आए।