बिछीवाड़ा पुलिस मिली बड़ी,कंटनेर में 14 लाख अवैध शराब जब्त, दो आरोपी भी पुलिस के गिरफ्तार में


डूंगरपुर। जिले में अवैध शराब परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को बिछीवाड़ा पुलिस ने महाराष्ट्र जा रही 14 लाख रूप की अवैध शराब को जब्त किया।बिछीवाड़ा थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर मिली गोपनीय सूचना के आधार रतनपुर पुलिस चौकी पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक संदिग्ध कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया जिसकी तलाशी लेने पर कंटेनर के अंदर गंगानगर शुगर मिल लि. राजस्थान निर्मित शराब के कुल465 कार्टन जिसकी 14 लाख रुपये है बरामद की।पुलिस ने आरोपी वाहन चालक मुकेश कलाल पुत्र फतेहलाल कलाल उम्र 26 साल निवासी वेगारिया मियाल पुलिस थाना देवगढ़ जिला राजसमंद एवं खलासी प्रेम राज उर्फ प्रेमचंद पुत्र डूंगर चन्द्र उम्र 27 साल निवासी शिवपुरा पुलिस थाना करेड़ा जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। प्रारंभिक पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि उक्त शराब राजस्थान निर्मित है तथा भीम जिला राजसमंद से भरकर भिवंडी महाराष्ट्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक रिजवान, कांस्टेबल संदीप,लोकेंद्र सिंह, रिपुदमन सिंह, जितेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल राजेंद्र मौजूद थे।