बाइक पर 4 सवार देख जब भौचक हुए यातायात प्रभारी

खबर अमेठी से है जहां यातायात माह नवंबर 2020 के दसवें दिवस यातायात पुलिस अमेठी द्वारा यातायात जागरूकता/मिशन शक्ति अभियान के दौरान आम जनता को यातायात के नियम पालन करने व ?मिशन शक्ति? के अन्तर्गत थानो पर स्थापित ?महिला हेल्प डेस्क? व शिकायत पेटिका के संबन्ध में जानकारी दी गयी तथा यातायात नियमों से संबंधित व मिशन शक्ति से संबंधित बैनर व पोस्टर लगवाए गए स्टीकर चिपकाए गए तथा आम जनता के लोगों को पंपलेट देकर जानकारी दी बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वालों को हेलमेट लगवाए गए तथा बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वालों को सीट बेल्ट लगवाई गई साथ ही साथ ही साथ ही वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु निवेदन भी किया गया

यातायात चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 81 वाहनों का चालान किया गया जिसमें कुल 91500 का जुर्माना योजित किया गया। एक बाइक पर 4 लोगों को सवार देखकर यातायात प्रभारी अजय सिंह ने आगे से सिर्फ दो सवारी के साथ हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने के लिए हाथ जोड़कर निवेदन भी किया तो वहीं एक बाइक पर 4 लोगों की सवारी देख यातायात प्रभारी अजय सिंह तोमर ने उनसे आगे से हेलमेट के साथ सिर्फ दो सवार चलने के लिए हाथ जोड़कर निवेदन भी किया।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट