जालौन-ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्यव समिति द्वारा किया गया विकास भवन में धरना प्रदर्शन।

उरई(जालौन)।आज दिनांक09/11/2020 को ग्राम पंचायत अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी समन्यव समिति द्वारा विकास भवन में धरना प्रदर्शन किया गया।

और बताया कि पूर्व में दिनांक 31/10/2020 को दिए गए ज्ञापन के सापेक्ष उच्च अधिकारियों द्वारा समुचित निराकरण न किए जाने के उपरांत धरना प्रदर्शन किया गया किया गया है।जिसकी अध्यक्षता राम बिहारी वर्मा तथा संचालन महामंत्री नौशाद अली ने किया। पवन तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायतों में गौशाला स्थल के कार्यरत श्रमिकों के भुगतान हेतु स्पष्ट आदेश व धनराशि मद न होने के कारण श्रमिकों को भुगतान कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है।
वही धीरेंद्र कुमार ने कहा कई ग्राम पंचायत ऐसी भी है।जिनमें सामुदायिक शौचालय निर्मित हो चुके हैं किंतु भुगतान हेतु पर्याप्त धनराशि के अभाव में भुगतान प्रकिया पूर्ण नहीं हो पा रहा है। आपूर्तिकर्ता भुगतान हेतु दबाव बना रहे हैं जिसके कारण संबंधित सचिव मानसिक रूप से परेशान है।
मनोज गौतम ने कहा कि सचिवों को नोडल अधिकारी के निरीक्षण के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा निलंबित किया गया है इन्हें तुरंत बहाल किया जाए।
अश्विनी गुबरैले ने कहा कि अगर जिला प्रशासन द्वारा उत्पीड़न नहीं रोका गया तो यह धरना प्रदर्शन आगे भी चलता रहेगा धरना।
👉🏻फिलहाल बाद में सीडीओ साहब ने सभी सचिवों को बुला कर आश्वासन दिया कि आपकी सभी मांगें पूरी की जाएगी।
उसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।
प्रदर्शन में सचिव उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रुप से-मेहरबान सिंह,प्रवीण,निधि शुक्ला,अंकित पाठक,वर्षा चौहान,साधना राठौर, आयुषी अग्रवाल,निधि राठौर, खुशबू यादव,रामवरन सिंह, कुलदीप सिंह,सुरेंद्र सिंह,दीपू चौहान,मनमोहन,मनीष निरंजन, पुष्पेंद्र,महेंद्र सिंह,मोहित,हर्षित गुप्ता,प्रमोद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।