कोंच-अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के तत्वाधान में आयोजित ऑन लाइन

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी

करवा चौथ के शुभ अवसर पर ऑनलाइन शंकर फिल्म्स तथा महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के तत्वावधान में ऑनलाइन" मैं सजनी तेरे बिन अधूरी , प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गया। जिसमे समस्त भारत से आये आधा सैकड़ा युगल प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ का खिताब श्रीमती प्रियंका जीतू गिरबासिया को प्रथम पुरूस्कार से सम्मानित किया जाता हैं। इसी प्रकार अन्य प्रतिभागी में श्रीमती नीलम मनोज गर्ग ,ग्वालियर , श्रीमती ऋतिका मिलन मिश्रा, मेरठ, द्वितीय पुरस्कार एवं श्रीमती अनामिका अमिताभ गौरव,आरा ,बिहार ,को तृतीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया ।इसीप्रकार आये हुए प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ जोड़ो में चयनित पार्टिसिपेट में श्रीमती शालू महेन्द्र गोंडाणे,श्रीमती संध्या आनंद अग्रवाल ,श्रीमती नम्रता प्रविण भालेराव,श्रीमती जसविंदर कौर जनरैल सिंह,श्रीमती मीता आलोक दत्ता श्रीमती माधुरी श्रीवण मिश्रा ,श्रीमती छवि अभिनव शर्मा ,गाजियाबाद ,श्रीमती आशा पवन रघुवंशी, श्रीमती मंजू बद्री मोदी,श्रीमती कंचन राजू वंशी शिरभे श्रीमती गुँजन राजेन्द्र अग्रवाल, श्रीमती स्वेता विकास अग्रवाल आदि को सांत्वना पुरूस्कार से सम्मानित किया गया ।प्रतियोगिता के आयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने कहा कि करवाचौथ महिलाओं के परीक्षा का व्रत हैं। भूख प्यास को त्याग कर अपने पति के लम्बी आयु की भगवान से प्रार्थना करती हैं। और परिवार में सुख शान्ति ,धन,वैभव की परमेश्वर से कामना करती हैं। हमेशा परिवार में आप का आर्शीवाद बना रहें। आयोजक मण्डल में फ़िल्म अभिनेत्री तमन्ना पाठक , डायरेक्टर रवि रमेश जाघव, दिनेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा।आयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि सभी विजेताओं के e सर्टिफिकेट 20 नम्वर2020 तक उनके पर्शनल व्हाट्सएप्प नम्बर भेज दिए जायेगें

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी कोंच