लॉयन्स प्रांतपाल की सद्भावना यात्रा पर हुए विभिन्न सेवा कार्य

प्रांत 3233 ई-2 के प्रांतपाल एमजेएफ लायन संजय भंडारी की लायंस क्लब कुचामनसिटी की सद्भावना यात्रा राजकीय विद्यालय प्रताप नगर कच्ची बस्ती स्टेशन रोड पर प्रान्त के ध्येय वाक्य *मुस्कुराहट के साथ सेवा* की भावना के साथ विद्यालय प्रधानाचार्य बाबूलाल पुरोहित को विद्यालय हेतु आठ सीलिंग फैनस व ट्यूबलाइटस भेंट करने के साथ ही कच्ची बस्ती के बच्चे-बच्चियों को बिस्कुट के पैकेट व टॉफियां वितरित कर किया। इस अवसर पर नोबेल जूनियर विद्यालय (हिंदी मीडियम) की प्रिंसिपल विजय श्री राठौड़ ने अपनी स्वेच्छा से देहदान की घोषणा अपने पुत्र नवदीप सिंह व पुत्री रश्मि की साक्षी में की उनकी इस घोषणा पर प्रांतपाल महोदय ने उनको बहुत-बहुत साधुवाद दिया व शाल व बुके देकर सम्मानित किया एंव कहा कि मैडम राठौड़ का यह कदम बहुत ही साहस पूर्ण एवं अन्य को प्रेरणादायक है, हमारा शरीर नश्वर है और मृत्यु के बाद राख में मिल जाता है मैडम ने देहदान करके मृत्यु के बाद भी अपने प्रत्येक अंग को जरूरत मंद व्यक्तियों के लिए समर्पित करके एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी, मुख्य-अतिथि प्रांतपाल लायन संजय भण्डारी, विशिष्ठ अतिथि प्रान्तीय सचिव लायन श्याम नागौरी, संभागीय अध्यक्ष लायन रमेश चन्द्र बोहरा, क्षेत्रीय अध्यक्ष रामेश्वर लाल टाक, कोषाध्यक्ष लायन बाबू लाल मान्धनिया, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन श्याम सुंदर मंत्री, चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष लायन नरेंद्र शर्मा आदि मंचासिन थे। क्लब अध्यक्ष सैनी ने स्वागत उद्बोधन के साथ ही वर्तमान सत्र 2020-21 के प्रथम चार माह मे सम्पादित सेवा कार्यों की संक्षिप्त मे जानकारी प्रस्तुत की। प्रान्तीय सचिव लायन नागौरी, संभागीय अध्यक्ष लायन बोहरा व क्षैत्रीय अध्यक्ष लायन रामेश्वर टाक ने अपने उदबोधन मे लायंस क्लब कुचामनसिटी द्वारा सम्पादित सेवा कार्यों को अन्य क्लबो के लिए प्रेरणा दायक व अनुकरणीय बताया। क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन मंत्री ने अपने उदबोधन मे कहा कि लायंस क्लब कुचामनसिटी अपनी स्थापना सन् 1972 से ही सेवा क्षेत्र मे प्रांत मे अपनी अलग पहचान रखता हैं उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बडे सेवा संगठन में चुनाव के बाद भी सामाजिक सरोकार मे गुट-बाजी चिन्ता जनक हैं। चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष लायन शर्मा ने शिध्र ही लायन हास्पिटल निर्माण की घोषणा की। मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता प्रांतपाल लायन भंण्डारी ने क्लब द्वारा वर्तमान सत्र के प्रारंभ मे प्रथम दिन से ही सेवा-पखवाड़ा के आयोजन को स्वयं अपने व प्रांत के अन्य क्लबो के लिए प्रेरणादायक बताने के साथ ही प्रान्त द्वारा धोषित सेवा-सप्ताह, रक्तदान, वृक्षारोपण व कोरोना काल मे की गई विभिन्न सेवा गतिविधियों को अदभुत व अनुकरणीय बताया व क्लब अध्यक्ष सैनी व क्लब एडमिनिस्ट्रेटर मंत्री को डीजी एपरिशियसन मेडल व अन्य लायन मैम्बर्स को डिस्ट्रिक्ट पिन लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान होटल विनायक बायपास पर प्रांतपाल महोदय द्वारा क्लब डायरेक्टरी का विमोचन किया व अल्पाहार के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन लायन सुभाष रांवका ने किया। इस अवसर पर लायन श्याम सुंदर सैनी, लायन बाबूलाल मानधनिया, लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन सुभाष रावका, लायन नरेंद्र शर्मा, लायन अशोक काला, लायन आशीष मंत्री, लायन मनोहर पारीक, लायन श्यामसुंदर खोखरिया, लायन नरेश जैन, लायन शुभम बंसल, लायन रजत नंदवाना के साथ ही विद्यालय प्रिंसिपल बाबूलाल पुरोहित, अध्यापक राम कुमार एवं मोहित गोयल आदि उपस्थित थे।