शासकीय उचित मुल्य की दुकान को निरस्त करनें कलेक्टर को की गई शिकायत

कोरिया 08 नवम्बर। कलेक्टर सत्यनारायण राठौर को शासकीय उचित मुल्य की दुकान को निरस्त करनें हेतु एकबार पुनः आवेदन दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार युवा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिपक साहूं ने कलेक्टर सत्यनारायण राठौर को पत्र लिख कर शिकायत किया है कि शासकीय उचित मुल्य की दुकान क्रमांक 532001019 व 532001021 को निरस्त करनें के लिए 16 अप्रैल 2020 को आवेदन दिया गया था। जिसके बाद उक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान की गड़बड़ियों की जांच की गई थी जांच में गड़बड़ियां सही पाई गई जिसके बाद भी उचित मूल्य की दुकान को निरस्त नहीं किया गया। दीपक साहू के द्वारा बताया गया कि पूर्व में शिकायत के बाद जांच हुई थी जिसके बाद पुनः उक्त सोसाइटी को उसी संचालक को दे दिया गया जो पहले से चला रहा है इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है इस आवेदन के तहत कलेक्टर कोरिया सत्यनारायण राठौर को पुनः लिखित शिकायत करते हुए उक्त दोनों शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को निरस्त करने हेतु आवेदन दिया गया है।