चंदौली -जनपद में भांग की दुकानों से अवैध वसूली की लिस्ट जारी, ऑडियो हुआ वायरल,

चंदौली -जनपद में भांग की दुकानों से अवैध वसूली की लिस्ट जारी, ऑडियो हुआ वायरल,

चंदौली- आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने आज उन्हें प्राप्त हुई चंदौली जनपद की एक ऑडियो तथा 2 पेज की वसूली लिस्ट की प्रति डीजीपी एच सी अवस्थी तथा अन्य अफसरों को भेजते हुए उस पर कार्यवाही कराये जाने की मांग की है।

अमिताभ ने कहा कि वसूली लिस्ट के अंत में विजय जायसवाल 'वसूलीकर्ता" 8239470500 तथा 7355632673 लिखा है. इस वसूली लिस्ट में कुल 116 जगहों का नाम है जो जिले की भांग की दुकानें बताई गयी हैं, जहाँ अवैध गांजा बेचने के लिए वसूली की जाती है. इस लिस्ट का योग 2,51,200 रुपये है जो प्रति माह भांग के दुकानों से सीओ तथा क्राइम ब्रांच के लिए वसूली बताई गयी है. इसमें न्यूनतम रु० 500 से लेकर अधिकतम मुगलसराय की रु० 23500 की धनराशि लिखी है.
ऑडियो में बात कर रहे लोगों में एक विजय जायसवाल तथा दूसरा कोई भांग विक्रेता बताया गया है. ऑडियो में सीओ तथा क्राइम ब्रांच के लिए अलग से वसूली किये जाने की बात कही जा रही है.
अमिताभ ने इन तथ्यों की जाँच कराते हुए उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है.।