चंदौली- एसपी का आदेश न मानना दरोगा को पड़ा भारी, हुआ निलंबित

एसपी का आदेश न मानना दरोगा को पड़ा भारी, हुआ निलंबित

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- जनपद के धानापुर थाने से नवगढ़ स्थानांतरित किए गए दरोगा महफूज खान को पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन न करने के आरोप में किया है।
मिली जानकारी के अनुसार अनुशासन के पालन में पुलिस जान देने को तत्पर रहती है लेकिन पुलिस विभाग में अनुशासन समाप्त होता जा रहा है इसका परिचय यह रहा है कि धानापुर से नवगढ़ भेजे गए महफूज खान 1 सप्ताह बाद भी पालन नहीं किया जिस पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी द्वारा किए गए इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।