पुनाली पसस के लिए पूर्व सरपंच मंजू ने भरा नामांकन

डूंगरपुर।पुनाली पंचायत समिति सदस्य के लिए पूर्व सरपंच मंजू परमार ने शुक्रवार को तहसीलदार के समक्ष नामांकन दाखिल किया।इस अवसर पर जिला कांग्रेस महामंत्री लालसिह शक्तावत, जिला काग्रेस प्रवक्ता सुखदेव यादव,सरपंच अशोका परमार,पांतली सरपंच राजेश परमार,गोत्तमलाल पाटिदार, राकेश जेन,देवेन्द्र सिंह शक्तावत,भूपेंद्र कुमार जोशी,अशोक जोशी,नाना भाई,पीयूष परमार,सुखलाल परमार सहित पुनाली, पांतली, गेहूवाडा, नयागांव,नागेला,रत्नावाडा,मछलियां आदि से दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।