मुखबिरी और अवैध वसूली का आरोप लगा कर ग्राम पंचायत करही के सरपंच पति की नक्सलियों ने की हत्या, छोड़ा पर्चा….

अशोक संचेती नगरी

ब्रेकिंग

नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत करही के सरपंच पति की नक्सलियों ने की हत्या, छोड़ा पर्चा?.

नगरी ब्लॉक के करही ग्राम पंचायत के सरपंच पति नीरेश कुमार कुंजाम उम्र लगभग 26 वर्ष की नक्सलियों ने अपहरण कर गला रेतकर हत्या कर दी है।

बता दे कि नक्सलियों ने नीरेश के शव के पास एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमे मुखबिरी और अवैध वसूली का आरोप लगा कर नीरेश की हत्या करने की बात कही है। सीतानदी एरिया कमेटी के हवाले से पर्चे में नीरेश के ऊपर पैसा वशूली व पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है और सजा देने की बात कही है। वही, पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद है।