रेलवे शुरु करेगा बाड़मेर से हावड़ा के लिए स्पैशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने इस त्योहारी सीज़न को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बाड़मेर से हावड़ा के लिए त्योहारी स्पैशल ट्रेन शुरु करने का फैसला लिया है यह ट्रेन इस मार्ग पर 4 ट्रिप करेगी। ये ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से शाम 18:50 पर चलेगी ओर रविवार को सुबह 7:20 पर बाड़मेर पहुंचेगी वापसी में ये ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दोपहर 15:55 पर बाड़मेर से चलकर शुक्रवार को हावड़ा पहुंचेगी। ये ट्रेन मार्ग में आसनसोल धनबाद कोडरमा गया पण्डित दीनदयाल उपाध्याय प्रयागराज कानपुर दिल्ली रेवाड़ी सादुलपुर चुरू रतनगढ़ सुजानगढ लाडनू डीडवाना छोटी खाटु जोधपुर बालोतरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ये ट्रेन 6, 13, 20 व 27 नवंबर को हावड़ा से चलेगी वहीं 11, 18, 25 नवंबर व 2 दिसम्बर को बाड़मेर से चलेगी।